रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । धार्मिक नगरी नर्मदापुरम में नवी श्रीरामनवमी का पर्व धार्मिक सौहार्द के साथ मनाया जाता है। चैत्र नवरात्र की रामनवमी पर भगवान श्रीराम के प्रकट उत्सव को धार्मिक नगरी में भव्यता के साथ मनाया जाता है। शोभायात्रा का मुस्लिम धर्म के लोग भी पुष्पवर्षा कर और शोभायात्रा में शामिल लोगों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत करते हैं और जय श्रीराम घोष के साथ हिंदू मुस्लिम सद्भावना और कोमी एकता का संदेश पूरे देश को देते हैं । शहर के वरिष्ठ समाजसेवी, भाजपा नेता और मुस्लिम समाज के नेता आमीन राइन बताते हैं कि वह धर्म और जाति से ऊपर उठकर गंगा जमुनी तहजीब पर विश्वास करते हैं। वह देश समाज और शहर में सांप्रदायिक सद्भावना और भाईचारे का संदेश देना चाहते हैं। श्री राइन बताते हैं
धार्मिक नगरी नर्मदापुरम में श्रीरामनवमी के अवसर पर शहर में निकलने वाली शोभायात्रा का प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम समाज द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया जाता है। इस मिसाल को हम कायम किए हुए हैं। इस बार भी श्रीरामनवमी के अवसर पर इंद्रा चौक पर न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सहित सदस्यो में अलीम राइन, अमीन राइन, मुन्ना पठान, फहीम अंसारी,अल्ताफ अली, राजू पठान,शाहरुख खान सहित मुस्लिम समाज के लोगो ने पुष्पहारो से स्वागत किया और सभी हिंदू भाइयों को श्रीरामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। श्री राइन बताते हैं कि उनका समाज और संगठन कोरोना काल हो या बाढ़ का समय सदैव जरूरतमंद लोगों की मदद करने में भी आगे रहकर मदद की । यह रमजान का महीना भी है हम सभी रोजा भी रखते हैं। सभी की समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं।
न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसाइटी और मुस्लिम समाज के अलीम राइन आमीन राईन हाजी रशीद रशीद भाई एसपीएम मुन्ना पठान, राजा भाई ,शेख मुश्ताक , आमिर पठान, अल्ताफ अली, फहीम अंसारी,शब्बू अंसारी, शाहरुख खान,आसिफ, असलम खान और अन्य लोगों ने श्रीरामनवमी जन्मोत्सव जुलूस में मौजूद क्षेत्रीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा,पूर्व विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा, समाजसेवी श्री राकेश फौजदार, जनपद अध्यक्ष महेंद्र चौकसे, पंडित गोपाल प्रसाद खद्दर, डॉक्टर वैभव शर्मा, श्री अरुण शर्मा सहित हिंदू समाज के श्रद्धालु एवं श्रीरामनवमी जुलूस उत्सव समिति के सभी सदस्यों का फूलमाला व पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।