गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा आज गंज बासौदा ग्यारसपुर की विधायक श्रीमती लीना जैन के निवास पर ग्राम पिपरिया जमीदार तहसील त्योंदा के लगभग 60 धर्म प्रेमी माताएं बहने एवं पुरुष बंधु नवरात्रि पर्व पर श्री मेहर बाली माता जी को जवाहरे माता जी के श्री चरणों में अर्पित करने के लिए ट्रेन द्वारा मैहर रवाना होने
के पूर्व विधायक निवास पर यात्रियों का स्वागत किया गया एवं भोजन प्रसादी ग्रहण कराई धर्म प्रेमी के बंधुओं के साथ श्री हरिप्रसाद जी अहिरवार पंडा जी के मार्गदर्शन में यात्री रवाना हुए इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्राम वासी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे