रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम।नर्मदापुरम जिले की वरिष्ठ समाजसेविका नीरजा सत्येन्द्र फौजदार को उनके निस्वार्थ उत्कृष्ट सेवा भावी कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर जाट की अनुशंसा पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री पदमा पवार द्वारा भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट नर्मदापुरम के जिला अध्यक्ष पद पर श्रीमति फौजदार को नियुक्त किया गया है। उक्त ट्रस्ट नीति आयोग (भारत सरकार के उपक्रम) से लिंक है जिसमें जन कल्याणकारी योजनॉयें, भ्रष्टाचार,कन्या पूर्ण हत्या,जल संरक्षक,ग्लोवल वार्मिग आदि के निवारण के लिये जन अभियान चलाना है। समाजसेवी श्रीमती नीरजा फौजदार के उत्कृष्ट कार्यों को देखकर उनको यह नई जबाबदारी दी गई है। श्रीमति नीरजा फौजदार को नई जबाबदारी मिलने पर समस्त इष्ट मित्रों सहित साथियों से बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की है।