कन्नौज। नवरात्र के रामनवमी तिथि पर जगह-जगह कार्यक्रम किए गए। भक्तों ने भक्ति भाव से माता के मंदिर पहुंचकर हर्षोल्लास के साथ जवारे चढ़ाये। भक्तों की भारी संख्या में भीड़ रही। दुर्गा मंदिर कपूरापुर में पहुंचकर भक्तों ने माथा टेक कर प्रसाद लिया। तालग्राम के कपूरा पुर के दुर्गा देवी मंदिर पर मां दुर्गा देवी मंदिर मे भक्तों की भीड़ रही। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया । वहां के स्थानीय लोगों ने आसपास के लोगों ने बताया यहां पर जो भी वक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है उसकी माता सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। माता रानी के मंदिर में झंडा जवारे चढ़ाये गए। चारों तरफ मां के नाम के जयकारों की गूंज रही। मां की मंदिर पहुंचकर माथा टेक का प्रसाद लिया।