रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । प्रतिभूति कागज कारख़ाना में 29 मार्च बुधवार को नए सौर ऊर्जा लाइटस के इन्स्टालेशन का शुभारंभ एसपीएम गेट नंबर 02 पर महाप्रबंधक दुर्गेश पति तिवारी, अपर महाप्रबंधक पार्थ प्रतिम दास एवं संयुक्त महाप्रबंधक रविन्दर सिंह, उप महाप्रबंधक अखिलेश गुप्ता , संजय गावस्कर, प्रभाकर चौधरी, गोविंद सिंह रघुवंशी,पलनी कुमार, अमित सिंह, लोकेश मीणा, सुधीर तिवारी, बलवीर सिंह, निवेश शर्मा , मुकुल कांत सोनिया आदि की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। गौरतलब है कि प्रतिभूति कागज कारख़ाना में सौर ऊर्जा लाइट की यह प्रथम स्थापना है।महाप्रबंधक दुर्गेश पति तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा की सौर ऊर्जा को अपने जीवन में अधिक से अधिक उपयोग में लाना चाहिए जो कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के साथ साथ मानव जीवन को भी प्रदूषण से होने वाली गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखने में सहायक है। आगामी समय में बहुत जल्द ही सम्पूर्ण एसपीएम प्रांगण (कारखाने एवं कालोनी) में सौर ऊर्जा-लाइटस का इन्स्टालेशन किया जाएगा। जिससे सौर ऊर्जा के उपयोग से वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है।