कटनी (28 मार्च)- प्रसूति सहायता राशि के लिए करीब 2 वर्ष से भटक रही एक महिला को कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी रीठी द्वारा सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
रीठी विकासखंड के ग्राम बरखेड़ा की निवासी मंजो रजक पति मनोज रजक की प्रसूति 23 मार्च 2021 को स्वास्थ्य केंद्र घुघरा में हुई थी। जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत पात्रता के बावजूद उसे प्रसूति सहायता राशि अप्राप्त होने पर उसके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा के स्थानीय समाधान दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर बीएमओ रीठी डॉ बबिता सिंह द्वारा हितग्राही मंजो बाई को चेक प्रदान कराया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत 1400 रुपए प्रसूति सहायता राशि का चेक मंजों बाई को सौंपा।
एमपी न्यूज़ कास्ट संवाददाता हरिशंकर बेन