रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद बीडी शर्मा द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 हेतु प्रदेश में संयोजक की घोषणा की गई है। सिवनी मालवा से भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मिश्रा को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए संयोजक नियुक्त किया है। श्री मिश्रा पिछले 2 दशक से अधिक समय से भाजपा संगठन में विभिन्न पदों पर सक्रिय रहे हैं । पूर्व में भी नर्मदापुरम जिले के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। पार्टी में सामंजस्य एवं उनकी लगातार सक्रियता को देखते हुए विधानसभा चुनाव संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है । बीएचआरसी ग्रुप एवं भाजपा नर्मदापुरम चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ विशाल सिंह बघेल ने वीरेंद्र मिश्रा वीरू भैया को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। साथ ही डॉक्टर बघेल ने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया है।