कटनी। जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा प्रबंधन समिति की बैठक समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा के प्राचार्य सहित प्रबंध समिति सदस्य एवम् पालक प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
बैठक में विद्यार्थियों की संरक्षा और सुरक्षा के मद्देनजर बाउंड्री वॉल की ऊंचाई बढ़ाने और फैंशिंग कराने, प्रवेश परीक्षा के सुगम संचालन, सुरक्षा व्यवस्था, विद्यालय परिसर से गुजरने वाली हाईटेंशन विद्युत लाइन शिफ्टिंग, छात्राओं में आत्मरक्षा कौशल विकास, रात्रिकालीन गश्त, सोलर वाटर हीटर और वाटर कूलर आदि प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
कलेक्टर ने पालकों से पूछा, कैसे है इंतजाम
बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने पालक प्रतिनिधियों से सीधे पूछा कि विद्यालय में इंतजाम कैसे हैं और आप उन व्यवस्थाओं से कितना संतुष्ट हैं। जिस पर कलेक्टर को पालक प्रतिनिधियों ने अपनी राय बताई। जिसके बाद कलेक्टर श्री प्रसाद ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड बढ़ाने, विद्यालय के सामने खाली पड़ी शासकीय जमीन में मनरेगा से पार्क विकसित करने आदि पर भी विचार विमर्श कर निर्देश दिए।
बच्चों में सामंजस्य स्थापित करने कलेक्टर ने दिया महत्वपूर्ण सुझाव
विद्यालय के छात्रावासी सीनियर और जूनियर विद्यार्थियों में सामंजस्य स्थापित करने कलेक्टर श्री प्रसाद ने जूनियर और सीनियर विद्यार्थियों को मिलाकर क्रिकेट टीम बनाकर टूर्नामेंट कराने का सुझाव दिया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बच्चों में साफ सफाई के प्रति जागरूकता लाने के लिए बच्चों को पुरुस्कृत करने का भी सुझाव दिया।