आज दिनांक 28 मार्च 2023 को भारतीय किसान संघ तहसील इकाई सिराली प्रतिनिधि मंडल द्वारा सिराली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत किसानों को आ रही बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के महाप्रबंधक के नाम कनिष्ठ यंत्री विद्युत वितरण केंद्र सिराली को ज्ञापन दिया गया जिसमें संगठन द्वारा वर्तमान में किसानों को मूंग सिंचाई में आ रही विद्युत संबंधित समस्याओं से विभाग को अवगत कराया जिसमें जले हुए ट्रांसफार्मर शासन के आदेश अनुसार समय सीमा में बदले जावे, ओवरलोड ट्रांसफार्मर कि क्षमता वृद्धि की जावे या अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाए, किसानों को 10 घंटे पूरी बिजली दी जावे जो 5-5 घंटे दो शिफ्ट में दिया जाना चाहिए, किसी भी प्रकार की अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए, किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग द्वारा मूंग सिंचाई हेतु 2 माह का अस्थाई कनेक्शन दिया जाए, क्योंकि मूंग की फसल 2 माह में पक कर तैयार हो जाती है। सिराली नगर मैं बिजली के तार कई जगह क्षतिग्रस्त एवं बहुत नीचे है जिससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है इसलिए बिजली के तार हटाकर केवल लाइन किया जाए, सिराली नगर के किसानी मोहल्ले में बावड़ी के पास जो ट्रांसफार्मर लगा हुआ है वह ओवरलोड होने के कारण एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाए, ग्राम पंचायत गोमगांव के किसानी मोहल्ले में भी एक ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाए।इन सभी विषयों को लेकर कनिष्ठ यंत्री से विस्तार से चर्चा की गई जिस पर अधिकारी द्वारा सभी समस्याओं पर निराकरण का आश्वासन दिया गया इस दौरान भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण कुशवाहा उपाध्यक्ष सुरेश जोशी
जिला सदस्य विनय पटेल तहसील मंत्री विजेश मुकाती तहसील सह मंत्री जितेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
सिराली से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट