रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम /माखननगर । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के बाद देशभर में कांग्रेसियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। सोमवार को माखननगर में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन की परमिशन ली थी। पुलिस के अनुसार कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन के लिए धरना दिया परंतु उसके बाद केंद्र सरकार का पुतला दहन करने लगे। इस बात की जानकारी माखननगर पुलिस को लगते ही टीआई प्रवीण कुमरे के नेतृत्व में पुलिस
टीम ने केंद्र सरकार का पुतला दहन नहीं होने दिया। टीआई प्रवीण कुमरे ने बताया कि कांग्रेसियों ने धरने की परमिशन ली थी, उन्होंने पुतला दहन संबंधी कोई जानकारी नहीं दी थी। कांग्रेसियों का आंदोलन शांतिपूर्वक रहा। इस दौरान माखननगर का माहौल बिगड़ने नहीं दिया गया । फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।