रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
नौगढ़।थाना पुलिस ने सोमवार को चंद्रप्रभा जंगल से 132 राशि गोवंश बरामद कर 04 पशु तस्करो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया है।
जिसमें 1 पशु तस्कर जंगल के रास्ते फरार हो गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर
सोमवार को भोर में पुलिस टीम ने चन्द्रप्रभा बांध के समीप जंगल से 132 राशि गोवंश को बरामद कर गिरफ्तार पशु तस्कर दिनेश चौहान पुत्र स्व रामकिशन चौहान उम्र 32 मोहन चौहान पुत्र रमेश चौहान उम्र 28 लोकू चौहान पुत्र राम मुरत उम्र 38 सभी निवासी ग्राम रामपुर थाना चांद कैमुर भभुआं व भगवान दास पुत्र श्यामलाल निवासी खरजानपुर थाना रावर्टसगंज सोनभद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार पशु तस्करों के कब्जे से 03 अदद चापड़ की भी बरामदगी हुयी है।