रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में राम नवमी के अवसर पर गत वर्ष की भांति इस बार भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।शोभा यात्रा 30 मार्च को शाम 4 बजे से सेठानी घाट से शुरू होकर सराफा चौक, मोरछली चौक, सत रस्ता, जयस्तंभ होकर वापस सेठानी घाट आएगी। जिसके बाद आरती व हनुमान चालीसा पाठ होगा। बैठक में इस वर्ष भी यात्रा को भव्य स्वरूप देने पर सहमति बनी। अयोध्या में बन रहे श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर का बड़ा मॉडल यात्रा का मुख्य आकर्षण रहेगा। बैठक में पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, पं भालचन्द्र खद्दर, महेंद्र चौकसे, हंस राय, प्रमोद सोनी, महेंद्र यादव, दिनेश तिवारी, पूनम मेषकर, लोकेश तिवारी, अजय श्रीवास्तव, गोवर्धन यादव, आयुष चौकसे, धनेंद्र राने, अमीन राईन, वैभव शर्मा, राजकुमार चौकसे, अंशुल सोनी, रिंकू शर्मा व अन्य उपस्थित रहे। बैठक पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा जी के निवास पर रखी गई। आयोजन को लेकर धार्मिक व युवा संगठनों की भी बैठक आयोजित की गई जिसमे सभी ने अधिक उत्साह के साथ यात्रा में भाग लेने पर सहमति जताई। पिछले वर्ष रामनवमी की शोभायात्रा के विशाल स्वरूप की तरह ही इस वर्ष भी रखने के लिए सभी ने इच्छा जताई। बैठक में युवाओं ने गत वर्ष की भांति डीजे, भजन मण्डल व झांकी की व्यवस्था रखने का सुखाव दिया। साथ ही शहर में यात्रा की जानकारी अनाउन्समेन्ट के माध्यम से प्रचारित करवाने की मांग रखी गयी। अन्य सुझाव में यात्रा में सफेद कुर्ता व शर्ट के साथ अंगवस्त्र का ड्रेस कोड करने की बात रखी। बैठक में अभाविप, काले महादेव समिति, विहिप, जय हो समिति, प्रिंस क्लब, सहाया ग्रुप, राष्ट्रीय बजरंग दल, संकल्प संस्था व अन्य समिति से जुड़े लोग उपस्तिथ हुये।