कटनी नगर पालिक निगम द्वारा मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही अति महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के प्रारंभिक रुझानों में ही नगर पालिक निगम जिले में सबसे ज्यादा तेजी से कार्य कर रही है। जिसकी बानगी 25 मार्च शनिवार से प्रारंभ हुई फार्म भरने की प्रक्रिया में 3 दिन के अंदर दिखाई दे दी। जिसमें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के 3 दिन के अंदर 25 एवं 26 तथा 27 मार्च के बीच तीन हजार एक सौ पचपन लाड़ली बहनों के आवेदन फार्म भरकर एक नया इतिहास रच दिया। सोमवार को एक हजार पांच सौ पचास बहनों के आवेदन फार्म भरने का शाम 6 बजे के बाद भी कार्य जारी रहा। इसी कड़ी में शनिवार एव रविवार को एक हजार छे सौ अठाईस बहनों के आवेदन फार्म भरने का कार्य किया गया। गौरतलब है कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की निर्देशन में एव नगर पालिक निगम अध्यक्ष मनीष पाठक की मंशानुसार मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 का लाभ हर पात्र महिला को मिले इसके लिए नगर निगम द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को धरातल पर सफल बनाने के लिए एवं इस योजना का नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हर पात्र बहनों को सुगमता से लाभ मिल सके। इसके लिए आयुक्त नगर निगम सत्येंद्र सिंह धाकरे द्वारा अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता के लिए पहचान बना चुके नगर पालिक निगम के उपायुक्त पीके अहिरवार को नोडल अधिकारी बनाकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें उपायुक्त पी के अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन पर नगर निगम अमले के द्वारा शहर के हर वार्ड में शिविर लगाकर निशुल्क मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के फार्म 25 मार्च से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जो कि 26 एव 27 मार्च यानी तीन दिन के अंदर ही जिले में सबसे अधिक तीन हजार एक सौ पचपन मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म भरकर उच्चतम पायदान पर पहुंच गया है। इस योजना को सफल बनाने के लिए नगर निगम के समस्त सम्मानीय वार्ड पार्षदों का भरपूर सहयोग प्रदान हो रहा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के जिले में अभी तक इतने अधिक फार्म कहीं नहीं भरे गए। जितने की नगरीय सीमा के अंतर्गत तीन दिनों में ही फार्म भर दिए गए। शिविर स्थल पर पहुंचने वाली महिला हितग्राहियों ने नगर पालिक निगम की पूरी टीम के द्वारा सुगमता एवं सरलता से कार्य कराने पर हर्ष व्यक्त किया जा रहा है।