बेटा राज और नीलेश आप किस कक्षा में पढ़ते हैं, स्कूल में पढ़ाई होती है या नहीं, शिक्षक आप को पढ़ाते हैं या नहीं, स्कूल में कितने बजे से कितने बजे तक अध्ययन और अध्यापन कार्य होता है, आपको शाला में कैसा भोजन प्राप्त होता है,खाना पर्याप्त और मेन्यू के मुताबिक मिलता है या नहीं, आपके खाने के बर्तन कौन साफ करता है, कुछ इस प्रकार के सवाल जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्या और मांग श्रवण करने के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला के कक्षा पांचवी के छात्रों से बड़े ही सहज और सरल भाव से पूछे। बच्चों ने भी स्नेह से अभिभूत होकर बेहिचक और निडरता से सवालों के जवाब दिए, जिससे सीईओ संतुष्ट हुए। सीईओ श्री गेमावत ने स्कूलों में शैक्षणिक कार्य, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और बेहतर साफ-सफाई की निगरानी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत बड़वारा के सीईओ के.के.पांडे एसबीएम के जिला कोऑर्डिनेटर कमलेश सैनी, पीएचई के एसडीओ जनपद सदस्य, सरपंच ,उपसरपंच, पंच एवं ग्रामीणों की मौजूदगी रही