मुख्यमंत्री बोले किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं, आपका हर गम में पी जाऊंगा
विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
-मुआवजा और बीमा राशि से करेंगे नुकसान की भरपाई
मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले के ओला पीड़ित किसानों से चर्चा करने पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुलाबगंज क्षेत्र के पटवारी खेड़ी, घुरदा, गणेशपुर गांव के किसानों से मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओला पीड़ित किसानों की कर्ज वसूली स्थगित करेंगे। किसानों के नुकसान की भरपाई मुआवजा और बीमा राशि से करने की कोशिश करेंगे। जिन किसानों के खेतों में पचास परसेंट से ज्यादा नुकसान हुआ है उन्हें ₹32000 प्रति हेक्टेयर देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पहले ही सर्वे करने के आदेश अधिकारियों को दे दिए हैं।
हर खेत में मैं नहीं पहुंच पाउंगा, इसलिए अधिकारियों से ईमानदारी से सर्वे करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान चिंता ना करें, हर किसान के खेत का सर्वे होगा। अफसरों से कहा है कि मानवीय दृष्टिकोण और उदारता पूर्वक सर्वे किया जाए। नुकसान लिखने में कोताही न बरती जाए। सभी तरह की फसल का सर्वे होगा सर्वे सिर्फ एक विभाग नहीं बल्कि 3 विभाग मिलकर करेंगे। संयुक्त सर्वे से बेईमानी नहीं हो पाएगी। नुकसान के आकलन की सूची पंचायत भवन पर लगाई जाएगी। मैं किसानों के लिए ही हूं। किसान अपनी खेती में उपज के लिए अपना खून पसीना लगाता है। प्राकृतिक आपदा से किसान टूटता है। हम संकट से पार हो जाएंगे इसलिए मैं यहां आया हूं।
बाइट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान