रिपोर्टर शैलेष पाठक
कटनी जिले के बड़वारा तहसील क्षेत्र में रविवार की सुबह गोपालपुर रोड पर फेसिंग तार में तेंदुआ फसने की खबर आयी। खबर मिलने के बाद मौके में वन विभाग का अमला पहुंच गया। वन कर्मियों ने 300 मीटर दूर से रोड ब्लॉक कर दी। तेंदुए के तार में फंसे
होने की खबर पढ़ने के बाद आसपास के गांव के लोग तेंदुए को देखने के लिए वहां पहुंच गए। जिसमें वन विभाग की टीम द्वारा उनको हिदायत दी और उनको रोक के रखा। वन विभाग के इस ऑपरेशन मे डीएफओ गौरव शर्मा,एसडीओ सुरेश बरोले, रेंजर गौरव सक्सेना एवं अन्य कर्मचारी की मौजूदगी में तेंदुए को रिलीज किया गया |