सिलौंडी : आज ग्राम पंचायत उपसरपंच राहुल राय के नेतृत्व में पंच राजेश राय ,पंच पुनीत सेन ,पंच शयाम दत्त राय ,रोजगार सहायक अमरीष राय , गोपी मिश्रा जागरूकता समिती उपाध्यक्ष ने पुलिस चौकी में ज्ञापन देकर रात में पुलिस की गश्ती बढ़ाने एवं चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
विगत 15 दिनों में अनेक छोटी बड़ी चोरी की घटनाएं हो रही है कल रात्रि में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से नगद राशि चोरी होने की खबर सोशल मीडिया में छाई रही परन्तु स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस में रिपोर्ट नही लिखवाई है । इसी के साथ बड़ी मढिया में भी आठ दिन पहले 17 तोला के मुकुट एवं छत्र की चोरी हुई है ।
युवाओं ने ज्ञापन में सिलौंडी से बाहर से आकर किराये पर रहने वाले लोगों की भी जानकारी पुलिस चौकी में रखने की माँग की है ।
इस अवसर पर राजा मिश्रा ,संतीश दिवान ,सीता राम पाल ,जागरूकता समिती अध्यक्ष धीरज जैन ने ज्ञापन दिया है ।