सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। नर्मदा आव्हान सेवा समिति व्दारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वरिष्ठ कवि स्व.श्री संतोष इंकलाबी द्वारा स्थापित मंच सनातन नव वर्ष, गुड़ीपड़वा की पूर्व संध्या चैत्र अमावस्या पर माँ नर्मदा के पावन तट सेठानी घाट नर्मदापुरम (होशंगाबाद) मे 18 वे वर्ष मे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मे देश के मौलिक स्थापित कविगण माँ रेवा की कलकल धारा के साथ स्वर साधना करेंगे 21 मार्च को रात्रि 9:30 बजे। कार्यक्रम संयोजक केप्टिन करैया ने बताया की अखिल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मे देश के विभिन्न अंचलों के ख्याति प्राप्त कवियों मे कुंवर , एएस जावेद कोटा, चौधरी मदन मोहन समर भोपाल,कौशल सक्सेना रायसेन, देवेन्द्र परिहार बिलासपुर, मुकेश मनमौजी छपारा, दिनेश याज्ञनिक देवनगर ,असीम शुक्ला इंदौर, सिध्दार्थ श्रीवास्तव रीवा, सरीता सरोज नागपुर प्रस्तुति देंगे। समिति के हंस राय ने बताया की उक्त आयोजन मे अतिथियों मे जनप्रतिनिधियों, समाज सेवीयो, प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया जा रहा है। समिति के बलराम शर्मा, कमलेश चौधरी, राजेश तिवारी, योगेश राजपूत, पीतांबर जोशी, आजाद सिरवैया,कृष्णा चौहान, सोमदत्त पाठक, देवाशु करैया, आदर्श करैया ने नर्मदांचल के सभी साहित्यिक प्रेमियों से सम्मान समारोह एंव अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को सफल बनाने का आव्हान किया है।