सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । जय हो सामाजिक कल्याण समिति से जुड़े सदस्य विगत कई सप्ताह से अलग अलग घाट पर सफाई अभियान चला रहे है।ये अभियान युवाओं को सफाई के प्रति जागरूक करने और उनमे सफाई की आदत पैदा करने के लिए किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष ने बताया लगभग 172 सप्ताह से समिति द्वारा श्रमदान किया जा रहा है। जहां आम जनता को स्वच्छता एवं श्रमदान का संदेश देते हुए युवाओं द्वारा परमहंस घाट की सफाई की गई। सफाई करने वालों में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति सदस्य लोकेश माधव, कृष्णा यादव, जीतेंद्र यादव, अभिषेक यादव , चिराग शुक्ला, संजू प्रजापति, विकास गुप्ता, राजेश प्रजापति, अंकित वर्मा, सौरभ अहिरवार, कामेश नेमा, प्रीतम चक्रवर्ती, छोटू तिवारी, राहुल वर्मा, जतिन यादव,अजय बावरिया, अनुराग वर्मा, राजेश वर्मा, अमित यादव, राहुल गौर आदि सदस्य उपस्थित रहे।