सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । जिले की माखन नगर तहसील अंतर्गत मढावन आंचलखेड़ा के बीच एक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मढावन हीरालाल पिता वीरन लाल साहू (60) और उनके छोटे भाई चंद्र शेखर उर्फ चंदू साहू (50) की मौत हो गई। दोनों बाइक से केसीसी के काम से मढावन से माखननगर जा रहे थे। तभी आंचलखेड़ा के पास उनकी बाइक के सामने जंगली सूअर आ गया। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों ही गिर गए। दोनों भाइयों के सिर में गंभीर चोटें आई थी। उन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। टीआई विक्रम रजक ने बताया केस मेमो के मुताबिक बाइक के सामने सूकर आने से हादसा हुआ है। दो भाइयों की मौत हुई है। मर्ग कायमी कर डायरी माखननगर थाने पहुंचाई जाएगी। केसीसी के काम से जाने के दौरान रास्ते मे घटना हुई । मृतक हीरालाल साहू के बेटे राजेंद्र कुमार साहू ने बताया पिता हीरा लाल साहू और चाचा चंद्रशेखर साहू दोनों दोपहर 12 बजे गांव मढावन से माखननगर जाने के लिए निकले थे। उन्हें बैंक में केसीसी संबंधित कार्य करवाना था। 12: 20 बजे हमें हादसे की सूचना फोन पर मिली। जानकारी के मुताबिक उनकी बाइक के सामने अचानक जंगली सूअर आ गया। इससे बाइक फिसल गई । जिस कारण उन्हें सिर में गम्भीर चोटे आई है।