कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा संचालित की जा रही बोर्ड परीक्षा के केन्द्रों का शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा 12 वीं की परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केन्द्रों में बोर्ड परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर सुश्री बाफना शासकीय एमएलबी विद्यालय नरसिंहपुर में बनाये गये परीक्षा केन्द्र पहुंची। उन्होंने उपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी ली। कलेक्टर को जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी ने अवगत कराया कि 91 में से एक परीक्षार्थी परीक्षा अनुपस्थित है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में 110 विद्यार्थियों में से 10 बच्चे अनुपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन भी मौजूद थे।