विधायक प्रतिनिधि हर्रई निवासी मोहन नेमा द्वारा 20 25. साथियों के साथ मिलकर अभी देर शाम को पत्रकार राजेश नेमा के घर मे घुसकर जान से मारने के लिए घर पर बोला हमला*
*स्कॉर्पियो गाड़ी पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश*
खबरों को लेकर उत्तेजित मोहन नेमा के द्वारा पत्रकार राजेश नेमा के घर पर जान से मारने के उद्देश्य 20 से 25 सहयोगियों के साथ हमला बोला उस समय राजेश नेमा अपने घर पर अंदर सोए हुए थे राजेश नेमा
के नहीं मिलने से बौखलाए मोहन नेमा द्वारा उनकी पत्नी एवं बच्चे को डराया धमकाया गया एवं घर पर कई पथराव किया गया गाली गलौज कर घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो वाहन को जलाने की भी कोशिश भी की गई उसी वक्त उनकी सहयोगी मित्रों के द्वारा बीच-बचाव किया गया और रात्रि में हर्रई थाने में मोहन नेमा एवं अन्य लोगों के खिलाफ जान से मारने को लेकर शिकायत की गई है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*