रिपोर्टर कपिल जांगलवा
आलोट विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन पर कल से मैसूर जयपुर ट्रेन का स्टॉपेज होगा, उक्त ट्रेन कल रात्रि से विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन पर रुकेगी इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया एवं पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत उपस्थित रहकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता विमल जैन एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष मुन्ना कुंवर कालुसिंह परिहार विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि
उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया उज्जैन आलोट लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए निरंतर रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड से अत्यधिक सुविधाएं प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयास करते रहे हैं उसी प्रयास के दौरान विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर 12967/12968 चेन्नई सेंट्रल जयपुर एक्सप्रेस
12969/12970 कोयंबटूर जयपुर एक्सप्रेस
12975/12976 जयपुर मैसूर एक्सप्रेस का स्टॉपेज स्वीकृत किया गया है उक्त सभी ट्रेनें अपने नियत दिन पर विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी।
उक्त जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर सदस्य नंदन जैन द्वारा देते हुए बताया गया है कि इस अवसर पर आलोट रेल विकास मंच द्वारा सांसद अनिल एवं अतिथियों का स्वागत सम्मान समारोह रखा गया है ।