जबेरा – होली के त्योहार को लेकर शाम जबेरा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी इंद्रा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान होली के त्योहार पर अनैतिक रूप से हुड़दंग,उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी इंद्रा सिंह ने शांति समिति सदस्यों से होली के त्योहार पर होने वाले आयोजन की जानकारियां लेते हुए उचित दिशा निर्देश दिए।थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में शांति समिति सदस्यों ने जबेरा सहित आसपास के क्षेत्र ग्रामीणों ने होली के त्योहार पर होलिका दहन व धुरेडी पर खेले जाने वाले रंगों को लेकर कानून व्यवस्था बनाये रखने की मांग की।थाना प्रभारी ने बताया कि जबेरा सहित थाना क्षेत्र में होने वाले होलिका दहन व अन्य कार्यक्रमों के दौरान लगातार पुलिस गश्त रखने के साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ निगरानी रखी जायेगी ब कार्यवाही भी की जाएगी। शांति समिति सदस्यों को आगाह किया कि वर्तमान समय मे युवा पीढ़ी नशे की लत की और बढ़ रही है। नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग है। वही ग्रामीण भी अपने बच्चो को नशे की लत से बचाने के लिए सजगता बरते।थाना प्रभारी ने बताया कि जबेरा क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त व कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस सख्त से सख्त कड़ी कार्यवाही करेगी। वही सुनाई के पूर्व सरपंच ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं संचालित हो रही हैं ग्राम सराय में लगातार तेज आवाज में लाउडस्पीकर बाजार जाते हैं जिन पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जावे थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि बोर्ड परीक्षा को ध्यान रखते हुए इन सब बातो पर अंकुश लगाया जाएगा। बैठक में सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन सरपंच शिवलाल धुर्वे, मिट्ठू सिंघई, रविशंकर बाजपाई,सुनील सिंघई, मोंटू बाजपई,नीरज जयसवाल, जुगल शर्मा ,संतोष शर्मा, संतोष तिवारी, राजेंद्र जैन, ओम प्रकाश शर्मा, मयंक जैन, अमित तिवारी थाना पुलिस स्टॉप से एस आई सियाराम सिंह, एस एन गोस्वामी, एएसआई राकेश पाठक,गोविंद विदोलिया, वी पी साहू,प्रधान आरक्षक संतोष खरे,सतीश नामदेव,महिला प्रधान आरक्षक स्वाति तिवारी सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि ब गणमान्य नागरिकों बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।