सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम/ इटारसी । मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिले में निरंतर खाद्य पदार्थो के नमूना निरीक्षण एवं सैंपल एकत्र की कारवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में आज इटारसी के खेड़ा में लुहारिया रोड पर एक फैक्ट्री में तेल में मिलावट की शिकायत मिल रही थी। इटारसी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने अचानक जाकर जांच की। मौके से तेल के सेंपल एकत्र किये हैं। सेंपलों की जांच रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इटारसी व आसपास में बिकने वाले सोयाबीन तेल गंगाधारा में मिलावट की शिकायत मिली थी। एसडीएम मदन रघुवंशी, खाद्य अधिकारी जितेन्द्र सिंह राणा तथा उनकी टीम ने चंद्रभान सदनमल की लोहारिया रोड स्थित कारखाने पर छापामार कार्यवाही की। यहां पैक होने वाले सभी प्रकार के तेल के सेम्पल टीम ने एकत्र किये हैं।
फैक्ट्री में उपयोग किये टिन के डिब्बों को दोबारा उपयोग करने के लिए धोते हुए पाया गया। कुछ माह पूर्व चंद्रभान सदनमल की खेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नमकीन फैक्ट्री में भी दो बार छापामार कार्यवाही हो चुकी है और मामले में एफआईआर तक होने की जानकारी मिली है।