सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय पर आरटीओ पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के चलते सतरस्ता एवं इंदिरा चौक के आसपास सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े कर यातायात को बाधित करने वालों के विरुद्ध आज शाम प्रशासन की संयुक्ता टीम ने आकस्मिक कार्यवाही की।आरटीओ निशा चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा, एसडीओपी पराग सैनी, निरीक्षक यातायात उमाशंकर यादव सहित नगरपालिका, यातायात और कोतवाली का अमला शाम को शहर में अचानक निकला और वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही की । कार्यवाही के दौरान सतरास्ता से इंदिरा चौक के मध्य नो एंट्री समय में माल खाली कराते हुए एक ट्रांसपोर्ट के ट्रक पर नो एंट्री और पीयूसी सर्टिफिकेट न होने पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार यातायात बाधित करने वाले 11 लोडिंग वाहनो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई और कुछ अन्य चारपहिया वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई और जुर्माना वसूला गया।