MPNEWSCAST
विगत दिनों सिराली तहसील के ग्राम भगवानपुरा की युवती को बहला-फुसलाकर ग्राम बाला खेड़ा के मुस्लिम युवक द्वारा भगा ले गया इस मामले की शिकायत परिजनों द्वारा सिराली थाने में की गई किंतु 4 दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा इस मामले में कोई सफलता हासिल नहीं की। इसी मामले को लेकर करणी सेना बजरंग दल यदुवंशी सेना द्वारा पुराना बस स्टैंड पर का जाम किया गया तथा सभी ने मिलकर प्रशासन के सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
जिसमें स्थानीय प्रशासन द्वारा समझाइश दी गई किंतु संगठनों का कहना है कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा भरोसा दिए जाने के बाद ही चक्का जाम खत्म किया जाएगा एवं आरोपी को शीघ्र पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वरिष्ठ अधिकारी के ना आने की स्थिति में अगले दिन से बाजार बंद भी किया जा सकता है ।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट