सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा नर्मदापुरम के द्वारा जिले के जनजातीय विकास खंड केसला मे सिकल , सैल ,थैलेसीमिया एवं एनीमिया से पीड़ित रोगी के उपचार्थ चयन किया गया था। जिसमे कलेक्टर एवं अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार, डॉ दिनेश देहलवार सीएमएचओ , डॉ सुधीर विजयवर्गीय सिविल सर्जन एवं सचिव जिला रेडक्रास के मार्गदर्शन में दिनांक 25 फरवरी को केसला के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा में सिकलसेल थैलेसीमिया एवं एनीमिया बीमारी से पीड़ित मरीजों का परीक्षण शिविर का आयोजन ग्राम चौकीपुरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया। जिसमें डॉ भास्कर गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ, उदित नारायण भट्ट मेडीकल ऑफीसर ईशासकीय अस्पताल इटारसी , डा सपन गोयल बीएमओ सुखतवा की टीम में सीएचओ, एएनएम, सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता एवं अन्य स्टाफ के साथ साथ शासकीय महाविद्यालय सुखतवा एनएसएस की टीम के छात्रों ने लगभग 160 से अधिक लोगों का रक्त परीक्षण किया। आगे भी यह कार्य संपूर्ण विकास खंड में निरंतर जारी रहेगा । परिक्षण उपरांत पात्र मरीजों को उचित उपचार की व्यवस्था रेडक्रॉस सोसायटी एवं शासन के सहयोग से कराई जाएगी। परिक्षण शिविर में जिला रेडक्रास सोसायटी शेर सिंह बड़कुर, मुकेश व्यास,जी एस चौहान , प्रो पांडे एनएसएस प्रभारी, कृष्ण कुमार पटैल, अनिता धुर्वे ,फागनी सिस्टर. सहित स्टॉफ ने सहयोग किया।