कटनी। विकासखंड बड़वारा के ग्राम पंचायत खरहटा मैं मध्यप्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के प्रबंधक मनोहर लाल अहिरवार के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक तथा अनुपम पांडे के सहयोग से प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा जैविक सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह प्रशिक्षण स्व सहायता समूह एवं प्रोजेक्ट उन्नति
के अंतर्गत मनरेगा में 100 दिन कार्य किए हुए परिवार के सदस्यों को स्वरोजगार आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन के लिए 35 प्रशिक्षणार्थियों को 10 दिवसीय जैविक सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में व्यावसायिक सब्जी उत्पादन जैविक खेती की आवश्यकता रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों के उपयोग से भूमि मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को हो रहे नुकसान की जानकारी दी गई। गोमूत्र से बीज उपचार कीटनाशक शीघ्र खाद पौध वर्धक बनाने एवं फसलों में उपयोग। पत्तेदार जड़ एवं कंद तथा शल्क फूल एवं फलों वाली सब्जियों एवं खरीफ रबी तथा जायद में लगाने वाली सब्जियों की तकनीकी जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया। जैविक खेती के फायदे एवं सब्जियों को काटने वाले । कुतरने वाले रस चूषक तथा फल छेदक कीटों उगरा उकठा जड़ सड़न पौधे गलन आदि रोगों के लक्षण एवं उनके नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया गया।