रिपोर्टर – राकेश यादव
देवरी कलां।। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर माता पार्वती को ब्याहने भगवान शिव शंकर की बारात नगर में बड़े ही धूमधाम से निकाली है। बारात में दिव्यता एवम भव्यता ने नगर के नगरवासियो का मन मोह लिया। मस्तक पर चन्द्र, जटाओं का मुकुट उस पर सर्पों का मौर, सिर पर गंगाजी, साँपों का जनेऊ, गले में विषधर, छाती पर नरमुण्डों का हार, सर्पों के कुंडल, एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे में डमरू सुशोभित कर बाबा भोलेनाथ बारात निकाली वहीं देवरी नगर के बाबा महाकाल युवा संगठन द्वारा एवं महादेव परिवार द्वारा बाइक रेली एवं शिव बारात निकाली गई, संकट मोचन समिति द्वारा एवं एवं सेन मंदिर सुखचैन वार्ड द्वारा बारात निकाली जो मंदिर से शुरू हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुई मंदिर पहुंची। बैंड बाजों की तान पर श्रद्धालु नाचते गाते माता पार्वती के द्वार पहुंचे।भक्तो ने जगह जगह बारातियों का स्वागत पुष्प वर्षा कर, उन्हें स्वल्पाहार करा कर किया। भगवान भोलेनाथ की बारात में देवरी सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल रहे ।