ग्राम मुंगली में महाशिवरात्रि के पर्व पावन गांव के मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण महादेव देवालय मंदिर में 551 रुद्री या बनाई गई उसके बाद रुद्रीओ का अभिषेक किया गया अभिषेक के बाद आरती की गई जिसमें गांव के वरिष्ठ सी एस तिवारी जी एवं के डी तिवारी जी कमलेश तिवारी गांव के सरपंच नीलेश तिवारी जी एवं अनुराग तिवारी सुमित तिवारी युवा समाजसेवी पंडित अंकित शुक्ला समस्त जनों के द्वारा आरती की गई आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी शामिल रहे