छिन्दवाड़ा/ 17 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की हड़ताल के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, मेडिसिन ओपीडी कक्ष, गायनिक ओपीडी और अन्य वार्डों का निरीक्षण किया तथा मरीजों के उपचार, उपलब्ध दवाईयां और चिकित्सकों की उपस्थिति के साथ ही मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की । उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें और कोई भी मरीज उपचार से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करें । उन्होंने हर समय आकस्मिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने और आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये । निरीक्षण के दौरान आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, मेडिसिन ओपीडी कक्ष और गायनिक ओपीडी में चिकित्सक उपस्थित पाये गये । चिकित्सकों ने बताया कि सभी वार्डो में चिकित्सकों के राउंड हो गये हैं और मरीजों की जांच कर ली गई है । गायनिक ओ.टी.में 4 सीजर ऑपरेशन किये गये हैं तथा आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी गई है । निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ.एम.के.सोनिया, आर.एम.ओ.डॉ.संजय राय, अन्य चिकित्सक और अधिकारी उपस्थित थे ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*