सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम।। पचमढ़ी महादेव मेला से सैकड़ों की संख्या में महाराष्ट्र के श्रद्धालु फोर व्हीलर वाहनों से नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर दिन-रात पहुंच रहे हैं। यहां पर महाराष्ट्र के श्रद्धालु मां नर्मदा की पूजा अर्चना के साथ वापस महाराष्ट्र अपने गांव शहर की ओर जा रहे हैं। इस दौरान सेठानी घाट पर देर रात तक भारी भीड़ रहती है। वही बडी संख्या में पहुंच रहे फोर व्हीलरो की आवाजाही से यातायात भी बाधित हो रहा है। इन सबके बीच आज सुबह सेंट्रल बैंक वाली गली में नर्मदाघाट पर कई वर्षो से भीख मांगने वाली महिला की फोर व्हीलर वाहन से एक्सीडेंट होकर गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद से क्षेत्र के रहवासियों ने मांग की है कि बाहरी वाहनों को निर्धारित जगह पर पार्किंग व्यवस्था कराई जाए , जिससे कि कोई गंभीर घटना न घट सके। वही सिटी कोतवाली टीआई विक्रम रजक ने बताया कि आज सुबह सेंट्रल बैंक वाली गली में एक घटना घटी है। जिसमें भीख मांगने वाली महिला गीता राव गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हुई है। क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस व्यवस्था बढ़ा दी गई है।