सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि भाजपा नर्मदापुरम जिले की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार 17 फरवरी को प्रातः 11 बजे से जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने यह भी बताया कि बैठक में संभाग प्रभारी पंकज जोशी, जिला प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह, सासंद राव उदय प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक प्रेमशकर वर्मा, विजयपाल सिंह , विधायक ठाकुरदास नागवंशी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी बूथ सशक्तिकरण अभियान के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करेगें।