कटनी (15 फरवरी )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने विकास यात्रा के सिलसिले मे ढ़ीमरखेड़ा के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत अतरसुमा के हल्का ग्राम मे तैयार की गई नर्सरी और वृहद पौधारोपण पंचवन की सराहना करते हुए पेड़ -पौधों की सिंचाई की दृष्टि से यहां बोरिंग कार्य की स्वीकृति प्रदान किया था। कलेक्टर के भ्रमण के महज चार दिनों के भीतर ही यहां बुधवार को नलकूप खनन कार्य शुरू भी हो गया।
ग्राम हल्का स्थित पंचवन मे विभिन्न प्रजातियों के करीब दो हजार पौधे लहलहा रहे है। इनमें आंवला, जामुन, खमेर, अमरूद जैसे पौधे तैयार होकर पेड़ बन गये है। यहां पौधारोपण का सिलसिला हर साल जारी है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत किये गये पौधारोपण को देखकर हर कोई तारीफ किए बिना नहीं रह पाता।
ढीमरखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली अतरसुमा ग्राम पंचायत के हल्का ग्राम में स्थित नर्सरी में पौधारोपण 2017 में किया गया एवं तीसरा पौधारोपण 2022-23 में किया गया। इस नर्सरी में प्रतिवर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार, पौधों के साथ राखी बांधकर मनाया जाता है। इस नर्सरी में 2000 पौधे आंवला, जामुन, खमीर, अमरूद, पासवान, इत्यादि पौधे लगाए गए है। जिसमें आम, आंवला, अमरुद के पौधे फल दे रहे हैं। साथ ही 400 पौधे यहां और लगाए गए । ग्राम पंचायत के तत्कालीन सचिव कुंजबिहारी चंनपुरिया द्वारा नर्सरी की देखरेख बहुत अच्छी तरीके से की जा रही है। उनके द्वारा लगाए हुए पौधे आज भी फल दे रहे हैं एवं सुरक्षित हैं
कलेक्टर श्री प्रसाद के नलकूप खनन की स्वीकृति दिये जाने के बाद आज बुधवार को बोर कराया जा रहा है। जिससे पौधों को समय से पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके वही नर्सरी में आदिवासी योजना से स्वीकृत भवन जो की नर्सरी में बना है। जिसका निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है भवन की लागत 10 लाख के आसपास है इससे भवन मैं शादी एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम किए जा सकेंगे। यह सामुदायिक भवन उपयोग हल्का गांव से लगे हुए आसपास के गांव के लोग भी कर सकेंगें। नर्सरी गेट लभेर नदी की ओर स्वीकृत वर्ष 2022 स्वीकृत राशि 6.96904लाख ग्राम पंचायत अतरसूमा के द्वारा कराया गया। अतरसूमा के हल्का नर्सरी में सरपंच श्रीमती जानकी बाई संरक्षक श्री कुंज बिहारी चनपुरिया एवम सचिव शालिग्राम तिवारी के द्वारा बड़े जतन से पौधों की देखभाल की जा रही है।