छिंदवाड़ा दिनांक 15/02/2023@: आजाद समाज पार्टी छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष प्रदीप भाऊ जुलमे जी ने बताया कि ग्राम ” बेर्डी” तहसील सौसर जिला छिंदवाड़ा में स्तिथ ,भारतीय संविधान निर्माता ,बोधिसत्व डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी कि प्रतिमा स्तिथ है।उसी बाबासहब की प्रतीमा पर असामाजिक तत्वों द्वारा ईट से हमला कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है। आजाद समाज पार्टी छिंदवाड़ा उसकी घोर निन्दा करते हुए,जिला कलेक्टर कार्यालय में पोहचकर आवेदन प्रस्तुत कर जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा की,घटना को तत्काल सज्ञान में लेकर दोषियों पर उचित कारवाही करे।
जिला प्रशासन से अनुरोध है की हम सभी बाबा साहब अम्बेडकर जी को मानने वाले एवम उनके बताए हुए मार्ग पर चलने वाले लोग हैं ये असामाजिक तत्वों के लोग ऐसे घृणित कार्य कर सकते है मगर हमारे दिलो से बाबा साहब जी के विचारो को नही निकाल सकते है,,लगातार इस प्रकार की घटनाएं असामाजिक तत्वों द्वारा , षडयंत्र के तहत की जाती है,एवम हमारे आस्था पर ठेस पहुंचाई जाती हैं,जिससे कि हमारे समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो,
अगर शासन प्रशासन इस मामले को गंभीरता से न लेकर तुरंत कारवाही नही करती है तो आजाद समाज पार्टी छिंदवाड़ा उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जबाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
आवेदन प्रस्तुत करते समय आजाद समाज पार्टी छिंदवाड़ा जिला उपाध्यक्ष शाहरुख खान जी,आजाद समाज पार्टी छिंदवाड़ा के मीडिया प्रभारी संजय नागेश्वर, मानवाधिकार संगठन छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष जितेंद्र कोचे,भीम आर्मी सामाजिक कार्यकर्ता निहाल साखरे प्रमुख उपस्थित रहे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*