सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सोहागपुर। सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड सोहागपुर में विधायक विजयपाल सिंह द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। बुधवार को विकास यात्रा सोहागपुर के ग्राम खपरिया, ग्राम अजबगांव, ग्राम ढाना, ग्राम लखनपुर एवं ग्राम ईशरपुर में पहुंची, जहां नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर विधायक श्री विजयपाल सिंह तथा विकास यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में विधायक श्री सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमारा मध्यप्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हुआ है। आज मध्यप्रदेश देश में विकास के अनेक मामलों में पहले स्थान पर है। कृषि के क्षेत्र मे प्रदेश को लगातार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है। जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्नवयन में भी प्रदेश, देश में पहले स्थान पर है। विधायक श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान बहुत ही संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं और प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करते हैं। उन्होंने हर वर्ग के विकास और कल्याण के लिए योजनाएं शुरू की हैं। चाहे किसान की बात हो, महिलाओं की बात हो, गरीब की बात हो, युवाओं की बात हो, वृद्धजनों की बात हो। सभी के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के बजट में कई गुना वृद्धि हुई है। बिजली उत्पादन में रिकार्ड वृद्धि हुई है। पहले सिंचाई का रकबा लगभग 06 लाख हैक्टेयर था, जो अब बढ़कर लगभग 45 लाख हैक्टेयर हो गया है। वर्ष 2025 तक सिंचाई का रकबा लगभग 65 लाख हैक्टेयर करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, तीर्थ दर्शन योजना, संबल योजना सहित अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गई हैं। विधायक श्री सिंह ने यह भी कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों एवं किसानों को लाभ पहुंचा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष किसानों को 10 हजार रूपये की राशि खातों में डाली जा रही। पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये जा रहे है। स्ट्रीट वेंडर योजनान्तर्गत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। विकास यात्रा में कहा कि लोक कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकता है। वर्तमान में प्रदेश में विकास यात्रा का महायज्ञ चल रहा है, जिसमें विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है। साथ ही जनता की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। दिव्यांग, अनाथ बच्चों, मरीजों, बुजुर्गों, दरिद्र नारायण की सेवा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश में कोई भी बच्चा अनाथ नहीं है। जिनके माँ-बाप नहीं है, उनका भरण-पोषण सरकार कर रही है। सरकार द्वारा उन्हें 5 हजार रुपए मासिक, भोजन, शिक्षा की फीस आदि सहायता दी जा रही है। उक्त विकास यात्रा में मेरे साथ उपस्थित श्री जालम पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत, श्रीमति लता यशवंत पटेल अध्यक्ष नगर पालिका, सुश्री राजो मालवीय, आकाश रघुवंशी उपाध्यक्ष, रघुवेंद्र पटेल मण्डल अध्यक्ष, भरत पटेल,यजुवेंद्र पटेल, भगवान सिंह पटेल, विजेंद्र राजपूत किसान मोर्चा अध्यक्ष, भूपेंद्र दुबे, नन्नू भैया,रामबाबू रघुवंशी, बडड़े भईया, श्रीमती पूनम दूबे, श्रीमती पुष्पा वर्मा, श्रीमती सुधा श्रीवास, नितिन सूर्यवंशी, राकेश चैरसिया पार्षद, गौरव पालीवाल पार्षद, जगदीश अहिरवार पार्षद, वसीम खान पार्षद, धर्मेंद्र पार्षद, रविशंकर उइके पार्षद, कल्लू रघुवंशी, अंकुश जयसवाल, श्री अभिनाव पालीवाल श्री चंदूकांत रगवंशी , प्रशांत मालवी, श्रीविष्णु चौरसिया, पिंकी पटेल , नीरज मालवी , डालचंद साहू श्री युगल रघुवंशी समस्त जनपद सदस्य, समस्त सरपंच, समस्त पूर्व सरपंच, श्री राठौर एसडीएम, अल्का इक्का तहसीलदार, सोनी सीईओ, समस्त अधिकारी, ग्राम के वरिष्ट जन श्रीमती रूखमणी पटेल जनपद सदस्य, बलराम पटेल सरपंच, श्री रामेश्वर पटेल, कमल सिंह पटेल, राजू पटेल, लखनलाल पटेल, मलकजी पटेल, ओमप्रकाश शर्मा, शगया प्रसाद पटेल, जसमन सराठे, मुन्ना पाल, रमेश पाल, खयाली राम सराठे, श्री माखन पाल, धनसिंह बेलवंशी, सहावलाल मेहरा, छोटेलाल ठाकुर पूर्व सरपंच, अन्नू कहार एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।