मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित की गई विकास यात्रा का कटनी नगर में बुधवार को नगर में शुभारंभ माननीय विधायक श्री संदीप जयसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, अध्यक्ष नगर पालिक निगम श्री मनीष पाठक, वार्ड पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5 एवं 6 में किया गया। विकास यात्रा के दौरान विधायक कटनी संदीप जायसवाल जी के द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं के साथ थाना कुठला का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान
कुठला पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की सराहना के साथ-साथ थाना में आने जाने वाले आगंतुकों एवं पुलिस स्टाफ के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था हेतु कमर्शियल आर.ओ. सिस्टम लगाए जाने हेतु ₹50000 की राशि विधायक निधि से दिए जाने की घोषणा की गई। मौके पर कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद जैन एवं समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा विधायक कटनी संदीप जयसवाल जी को धन्यवाद दिया गया।