सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के वरिष्ठ समाजसेवी प्रो. वैभव शर्मा द्वारा सेवा भारती मध्यभारत द्वारा संचालित आदिवासी छात्रावास धुरपन से दो छात्राओं का वार्षिक व्यय वहन करने की योजना के अंतर्गत सहयोग दिया गया। छात्रवास की दो छात्राओं के लिए डॉ वैभव शर्मा द्वारा 50,000 पचास हजार का चेक सेवा भारती मध्य भारत के ज़िलाध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया को सौंपा गया । इस अवसर पर जिला संघचालक पवन अग्रवाल, विभाग सह कार्यवाह देवी सिंह मीना, गोलू राठौर उपस्थित रहे।