कटनी। शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन के लिए विद्यार्थियों को जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया। स्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का सतत व्यापक मूल्यांकन की लिखित परीक्षा ली गई यह परीक्षा प्राचार्य डॉ सुधीर खरे के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉ बीके द्विवेदी के सहयोग एवं उपस्थिति में जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा ली गई ।