कटनी शहर में पेयजल हेतु मुख्य स्रोत कटनी नदी पर निर्मित बैराज है, गत वर्ष कटनी शहर में हुई अल्प वर्षा के कारण कटनी नदी बैराज के जलस्तर में माह अक्टूबर 2021 से ही गिरावट आना प्रारंभ हो चुकी है, जिस कारण कटनी नदी बैराज से होने वाली पेयजलापूर्ति में माह फरबरी 2022 से ही सप्ताह में 03 दिवस की कटौती हेतु बाध्य होना पड़ा था एवं ग्रीष्मकाल के दौरान सप्ताह में 02 दिवस छोड़कर 01 दिवस पेयजल आपूर्ति हो पा रही थी, जिससे शहर में भीषण पेयजल संकट की स्थिति निर्मित हुई थी । इस वर्ष ऐंसी स्थिति उत्पन्न न हो जिस हेतु पूर्व से ही उपरोक्तानुसार स्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 18/01/2023 को श्री संदीप जायसवाल, विधायक मुड़वारा एवं कलेक्टर महोदय की अध्यकक्षता तथा जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित टनल से खुदाई के दौरान निकलने वाले पानी को कटनी नदी में छोड़ने हेतु राशि रु 48.25 लाख का प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत किया गया है, जिसके संबंध में श्री संदीप जायसवाल, माननीय विधायक मुडवारा के द्वारा पत्र क्रमांक/3770/04/2022-23 दिनांक 13/02/2023 से उक्त कार्य हेतु राशि रु 48.25 लाख रु विधायक विकास निधि से उपलब्ध कराने हेतु अनुशंसा की गयी है, जिसकी प्रशासकीय स्वीसकृति हेतु प्रस्ताव तैयार कर दिनांक 13/02/2023 को संभागायुक्त महोदय, जबलपुर संभाग जबलपुर को प्रेषित किया गया है।