सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। औद्योगिक क्षेत्र किशनपुरा आईटीआई के विकास की शुरुआत हो गई है। विधायक सीताशरण शर्मा द्वारा रोड एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला लघु उद्योग संघ की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष अवध नारायण चौहान, सचिव गौरव सेठ एंव सभी उधोगपतियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । जिला लघु उद्योग संघ का परिचय एवं वहां व्याप्त समस्याओं से कोषाध्यक्ष योगेश पांडे ने विधायक को अवगत कराया । जिसमें औद्योगिक परिसर में अतिक्रमण की गंभीर समस्या, विद्युत प्रदाय हेतु सेपरेट फीडर कि लंबे समय से लंबित मांग , संधारण शुल्क में अत्यधिक वृद्धि को वापस करने की मांग, नगर पालिका द्वारा दोहरे कर आरोपित किया जाता है उससे मुक्त करने हेतु लंबित मांग आदि समस्याओं पर विधायक का ध्यानाकर्षण कराया गया , जिस पर विधायक ने शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। जिला लघु उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक कैलाश माल ने बताया की रोड एवं नाली के अधोसरचना विकास कार्य हेतु 344.45 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है । कार्यक्रम के उपरांत सभी पधारे अतिथियों का आभार सत्या चौहान ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन उद्योगपति एल के गुप्ता ने किया । माया नारोलिया, पीयूष शर्मा ,वैभव शर्मा, प्रसन्ना हरणे, हंस राय,महेंद्र यादव, प्रकाश गौर, निर्मला हंस राय, केशव उमिल जी,कैलाश माल महाप्रबंधक जिला उद्योग व्यापार केंद्र ,वंदना दुबे एवं जिला लघु उद्योग संघ के पदाधिकारी मुकेश श्रीवास्तव,राम नवलानी, अरुण दीक्षित, महेंद्र सिंह आनंद, महेश अहूजा, घनश्याम अहूजा, योगेश पांडे, मुरारी अग्रवाल, महेंद्र रघुवंशी, लक्ष्मीकांत गुप्ता जी , ओम पुरोहित, अतुल गौर, प्रदीप सैनी, सत्या चौहान, दीपक शर्मा , विकास चौकसे , केशव चौहान, सुरेश चौहान आशीष चौहान रिशांक दुबे, नितिन तिवारी, रमेश साहू, राजू राव आदि सदस्य उपस्थित रहे।