टीकमगढ़। आज देश एवं विदेशों में सनातन संस्कृति और धर्म की अलख जगाने का काम हमारे पूज्य गुरूदेव आचार्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार करते आ रहे हैं। आचार्य श्री के श्रीमुख से राम कथा सुनने का पुनीत अवसर हम सभी जिलावासियों को मिला है। हम केवल आयोजन के निमित्त मात्र में हैं। यह कथा सभी श्रद्धालुओं एवं माताओं-बहिनों की है। राम कथा आयोजन को भव्य बनाने में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। यह आयोजन 25 फरवरी से 5 मार्च तक नगर के भव्य अमर शहीद नारायण दास खरे स्टेडियम यानि की गंजी खाना मैदान पर किया जा रहा है। यह विचार पत्रकारों से चर्चा करते हुये कथा के यजमान राजेन्द्र तिवारी ने व्यक्त किये। श्री तिवारी ने कहा कि आगामी 25 फरवरी से आयोजित राम कथा के लिये स्टेडियम में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें पचास हजार से अधिक भक्तों के बैठने का इंतजाम किया गया है। पंडाल की साज सज्जा एवं पेयजल व भोजन आदि की व्यवस्थाओं को देखने के लिये अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई श्रीमद् भागवत कथा एवं 25 फरवरी से होने जा रही श्रीराम कथा आयोजन के प्रचार प्रसार में अब तक मिले मीडिया के सहयोग के लिये वह आभारी हैं और उम्मीद करते हैं कि इसी प्रकार का सहयोग आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं के बैठने एवं उनकी सुरक्षा के लिये सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रहेंगी, जो पंडाल से लेकर महिलाओं के भोजनादि की व्यवस्थाओं को भलीभांति संचालित करेंगी। स्टेडियम के आसपास पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की जा रही है, जिससे यहां आने जाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न करना पड़े। श्री तिवारी ने अब तक की तैयारियां के बारे में भी पत्रकारों को जानकारी दी। जिले के ग्रामीण अंचलों में लोगों के उत्साह एवं सहयोग पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। श्री तिवारी ने कहा कि पूर्व में निकली कलश यात्रा की स्वयं महाराज श्री ने प्रशंसा की थी। इस बार यात्रा को दोगुना या इससे भी अधिक करने का प्रयास है। गांवों एवं दूर-दराज से आने वाली माताओं एवं बहिनों के लिये वाहन मुहैया कराये जाएंगे। इसके लिये तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कथा यजमान श्री राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि महाराज बागेश्वर धाम की कृपा और उनके चमत्कारों की ख्याति आज देश दुनिया में फैल गई है। यहां हजारों की संख्या में लोगों के बाहर से आने की उम्मीद की जा रही है। समिति सदस्यों का प्रयास रहेगा कि यहां आने वाले मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि गांवों में पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र बांटने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। अन्य कार्यों को भी पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर पत्रकार प्रदीप खरे ने कहा कि हम सब बढ़े ही भाग्यशाली हैं, जो आज यजमान राजेन्द्र तिवारी जी के साथ महाराज श्री एवं भक्तों की सेवा का अवसर मिला है। संतों के दर्शन एवं सेवा का अवसर बढ़े ही सौभाग्य से मिलता है। हम सभी को इस अवसर पर आगे आकर सेवा भाव से शहर में आने वाले अतिथियों का ख्याल रखना है। पत्रकार भाईयों को भी इस पुनीत अवसर को खोना नहीं है। उन्होंने यजमान राजेन्द्र तिवारी जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम सभी बढ़े ही भाग्यशाली हैं, जो भक्तों की सेवा का अवसर मिला है। इस दौरान पत्रकारों का आभार व्यक्त रामगोपाल शर्मा ने व्यक्त किया। वार्ता का संचालन महेन्द्र द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर राहुल तिवारी, रिक्की तिवारी एवं सौरभ खरे ने पत्रकारों का सम्मान किया। वार्ता के दौरान राहुल तिवारी, रिक्की तिवारी, पूनम जायसवाल, मिनी खरे, राजेन्द्र विदुआ, सीताराम तिवारी, मनोज नायक, जमुना प्रसाद तिवारी, रामू शर्मा, राजेश रिछारिया, नीतू द्विवेदी, अंजली अग्रवाल सहित अनेक पत्रकार एवं भक्त मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट