सरपंच पति की तानाशाही से महिला मेट परेशान है*
रिपोर्ट mp न्यूज़कास्ट संवाददाता इंद्र कुमार पटेल ढीमरखेड़ा
जहाँ सरकार द्वारा आरक्षण भी शासन द्वारा महिलाओं को दिया जाता चाहे किसी भी सरकारी कार्य हो
ऐसा ही मामला
ढीमरखेड़ा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सनकुई का है महिला मेट जो कि
प्रशिक्षण प्राप्त मेट है मगर सरपंच श्री मति माया लोधी के पति कढोरी लोधी पति पढी लिखी महिला मेट को काम पर नहीं
लगाना चाहते
उसकी जगह अपनी लडकी को मेट बना दिया
कटनी जिले में इन दिनों जहाँ जहाँ महिला सरपंच है उनके पति की खूब फल फूल रही सरकार महिलाओं आगे बढ़ने के लिए
अथक प्रयास कर रही मगर महिला सरपंच केवल घर पर बैठे
साईन कर रही