छिन्दबाड़ा. मानवता की सेवा में अग्रणी जिला मोबाइल एसोसिएशन द्वारा प्रतिदिन बस स्टैंड पर गत 15 माह से भोजन प्रसाद वितरण किया जा रहा है । जिसमे गरीब गुरवे के अलावा आम राहगीर उपस्थित होतें हैं। भण्डारा प्रसाद में प्रतिदिन पुलाव , हलवा और तीज त्यौहार पर विशेष पकवान होतें हैं । गत कई वर्षों से श्री रामनवमी के पावन पर्व पर मनमोहक लाइटिंग , और आतिशबाजी के साथ- साथ अन्य धार्मिक आयोजन हमेशा चर्चा का केंद्र रहते हैं। इस दौरान हजारों लोगों को छाछ वितरण भी किया जाता है । गत वर्ष श्री राम नवमी पर्व के दौरान एक अप्रिय घटना घटी जिसमे करंट लगने से जगदीश चंद्रवंशी की मृत्यु हो गई । मोबाइल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की । एसोसिएशन समय- समय पर गरीब , जरूरतमंदों को गरम कपड़े , वस्त्र आदि भेंट करके उनके दुख दर्द में सहभागी होते हैं। ऐसे अनगिनत सेवा कार्य पूरे वर्ष भर चलते रहतें हैं। संत श्री आशारामजी गुरुकुल की छात्रा खुसी कुकरेजा ने देश में सर्वाधिक अंक लाकर जिले को गौरान्वित किया था ; उसे प्रमाण पत्र भेंट कर उत्साहवर्धन किया। 14 फरवरी को मोबाइल एसोसिएशन के पदाधिकारी अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर जगह – जगह ” मातृ – पितृ पूजन दिवस ” मनाएंगे। इन सेवा कार्यो में एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र जैन , सचिव दीपक डोईफोड़े , कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता विनय ठाकुर , रवि(बब्लू) वर्मा , आकाश पंजवानी , सैलू लालवानी , सुजीत सोनी , अर्पित जैन , नितिन डोईफोड़े , संजय जैन , आदि निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहें हैं ।