विकासखण्ड विजयराघवगढ़ रजवारा कुछ अन्य जगह के लगभग 20 बच्चो मे
उल्टी ,सिरदर्द , जी मचलाना ,बुआर आने की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत
उन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। जिनमे से 5 बच्चो को एहतियातन
जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ के
सभी बच्चो को डिस्चार्ज कर दिया गया है एवं जिला अस्पताल मे भी सभी
बच्चे स्वस्थ है।
एमडीए की दवा लेने के उपरांत कुछ इस तरह के विपरीत प्रभाव
होते है मुख्यतः जिन व्यक्तियो के शरीर मे फाईलेरिया के कृमि मौजूद
होगे उन्हे सिरदर्द, जी मचलाना,उल्टी आना बुखार आना , चकते पड़ना हो सकता है ह
इस दवा का सेवन खाना खाने के उपरांत ही किया जाना चाहिये अन्यथा भी उपरोक्त लक्षण महसूस करे जा सकते है, कभी कमी मनोवैज्ञानिक कारणो से भी उक्त प्रभाव हो सकते है।
अपील-एमडीए की दवा पूर्णतः सुरक्षित है इनसे घबराये नही ये विपरित प्रभाव कुछ क्षण बाद ठीक हो जाते है एवं दवा का सेवन खाना खाने