सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम सिटी कोतवाली टीआई विक्रम रजक ने पटवारी के घर हुई चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार 9 फरवरी की शाम को पटवारी राकेश यादव निवासी सिद्धेश्वर कालोनी मालाखेड़ी रोड नर्मदापुरम के सूने आवास में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था एवं करीबन 4 तोला वजनी सोने के जेवर चोरी कर लिए गए थे। कोतवाली पुलिस नर्मदापुरम ने प्रार्थी की शिकायत दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी। जांच में पाया गया कि 9 फरवरी घटना को प्रार्थी अपने घर में ताला लगाकर चाबी वहीं पास में रखकर बाहर चले गए थे। वापस लौटने पर प्रार्थी को उसके घर के सारे ताले खुले मिले। सिटी थाने में शिकायत दर्ज करने के उपरांत पुलिस के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर पाया गया कि घटना में किसी परिचित व्यक्ति का हाथ है । उक्त आधार पर प्रार्थी के नाबालिग पुत्र से पूछताछ की गई जिसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि अपने दोस्त के बहकावे में आकर उसने उक्त जेवरो को बेचकर प्राप्त होने वाले रुपयों को ब्याज पर चला कर ज्यादा रुपए कमाने की और पार्टियां करने की योजना बनाई थी। प्रार्थी राकेश यादव के चोरी गए जेवरात उन्ही के घर में बरामद हो चुके हैं। पुलिस द्वारा प्रार्थी राकेश यादव के समक्ष उनके नाबालिग पुत्र की काउंसलिंग कर उसके द्वारा किए गए कृत्य से भविष्य में मिलने वाले दुष्परिणामो से अवगत कराया गया। जिस पर बालक के द्वारा अपने कृत्य पर शर्मिंदगी जाहिर की गई एवं भविष्य में उक्त पुनरावृति नहीं किए जाने हेतु अपने परिजनों को आश्वस्त किया गया है। इस प्रकार पटवारी राकेश यादव के घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पटवारी राकेश यादव के बेटे की चोरी में संलिप्तता उजागर हुई है। और मामले का खुलासा हो गया है।