सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। स्प्रिगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुलामड़ी में 11 फरवरी शनिवार को कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। विदाई समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डायरेक्टर डॉ आशीष चटर्जी व प्रिंसिपल
श्रीमती जूही चटर्जी द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया । कार्यक्रम के दौरान जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सभी सीनियर छात्र छात्राओं को टाइटल व गिफ्ट देकर समारोह को यादगार बनाया गया। 12वीं कक्षा की छात्रा वंशिका जुमनानी व पायल साहू ने विद्यार्थी जीवन की मधुर स्मृतियों से अतिथिगण व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। स्कूल डायरेक्टर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज स्कूल के नाम से आप सभी विद्यार्थी जाने जाते हो , कल आपके नाम से स्कूल जाना जाएगा। उन्होंने बताया कि जीवन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से खुद को झोंकना होगा। स्कूल प्राचार्या श्रीमती मोना चटर्जी ने बच्चों को दिशा निर्देशन प्रदान करते हुए कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देने से जीवन को सही दिशा प्राप्त होगी। साथ ही स्कूल के अन्य शिक्षकों द्वारा भी छात्र छात्राओं को उज्ज्वल व सफल जीवन के सूत्र साझा किए गए। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों, अनुष्का पांडे, प्रखर पाठक, आदर्श वर्मा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन कक्षा 12वीं की छात्रा आस्था चौहान द्वारा दिया गया । आज के संपूर्ण कार्यक्रम की प्रभारी कुमारी रचना तिवारी रही।