सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। शुक्रवार को सीएमएचओ डा. दिनेश दहलवार द्वारा माखननगर , सोहागपुर एवं डोलरिया ब्लाक के ग्रामों में भ्रमण कर दस्तक अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों का निरीक्षण किया, सोहागपुर ब्लाक के ग्राम पाठई, बाबई ब्लाक के गूजरवाड़ा हैल्थ सेन्टर के ग्राम काजलखेड़ी और मालनी हैल्थ सेन्टर के ग्राम प्रेमतला में दस्तक अभियान के अंतर्गत बच्चों को दिये जा रहे विटामिन ए की अनूपूरक खुराक एवं रिकार्ड का निरीक्षण किया। यहा पर सभी मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को क्षय रोग का सर्वे एवं मरीजों को डाट्स किट उपलब्ध कराने, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन मीटर से जाच करने तथा जिन हितग्राहियों का हीमोग्लोबिन कम है उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रिफर करने, टेलीकन्सलटेशन के माध्यम से मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श देने, सभी सीएचओ को प्रतिदिन आभा हैल्थ आईडी बनाने, एनीमिया को रोकने हेतु प्रबंधन करने सहित अन्य सभी कार्यक्रमों योजनाओं के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश देहलवार द्वारा डोलरिया ब्लॉक के हेल्थ वेलनेस सेंटर निमसाडिया एवं पांजराकला तथा माखननगर ब्लाक के हेल्थ वेलनेस सेंटर आंचलखेड़ा, आरी, बज्जरवाड़ा एवं डांगीवड़ा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान यह सभी सेंटर बंद पाए गए तथा सभी कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिस पर सीएमएचओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए इन सभी केंद्रों में पदस्थ एएनएम एमपीडब्ल्यू एवं सीएचओ के 1 माह के वेतन रोकने के निर्देश जारी किए। इस दौरान डीपीएम डॉ दीपक डेहरिया उपस्थित रहे।