कलेक्टर अवि प्रसाद ने मुड़वारा रेल्वे स्टेशन पहुंचकर मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत कटनी जिले से जगन्नाथ पुरी की तीर्थ यात्रा में जा रहे तीर्थ यात्रियों से भेंट कर आशीर्वाद लिया और तीर्थ यात्रा की शुभकामनायें दी।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने तीर्थयात्रियों से भेंट कर उनके चाय- नाश्ता, भोजन – पानी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और यहां से तीर्थ यात्रियों के साथ जाने वाले शासकीय कर्मियों को ताकीद किया कि वे तीर्थ यात्रियों का पूरा ख्याल रखें।
कलेक्टर ने तीर्थ यात्रियों से कहा कि प्रेम से भगवान जगन्नाथ का दर्शन कीजिये, यात्रा कीजिये और आनंद पूर्वक वापस आईये। …….. और हॉ आते समय मेरे लिए भगवान जगन्नाथ का प्रसाद जरूर लाइयेगा।
तीर्थ यात्रियों में धर्म, आस्था, श्रद्धा व आध्यात्म और भक्ति की भावनायें हिलोरे ले रही थीं। सभी तीर्थ यात्रियों का फूल- माला और रोली तिलक लगाकर स्वागत किया गया। यहां शाम को हर तीर्थ यात्री को फ्रूटी, रोटी, स्नैक्स, चावल, दाल, सलाद, सब्जी, मीठा और पानी की बोतल दी गई। पूरी यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों के चाय, नाश्ता से लेकर भोजन की व्यवस्था की गई है।